दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए बेस्ट है 3D वॉलपेपर का आईडिया
आजकल घर को सजाने का बहुत ट्रेंड है। हर कोई अपने घर को सजाने के लिए डिजाइनर फर्नीचर, ट्रैंडी फ्लोर, वॉल डैकोरेशन फॉलो करता हैं। लेकिन आज हम आपको दीवारों को सजाने का मॉडर्न तरीका बताएँगे, इस तरीका को अपनाकर आप अपने घर को खूबसूरत लुक दे सकते है। वैसे घर साफ और सजा हुआ रहता है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है।
एक ऐसा गांव जहां सुहागरात के समय दूल्हा-दुल्हन के लिए बिछाए जाते है सफ़ेद चादर, जानिए चौकाने वाली वजह
दीवारों को सजाने की बात करते तो इन दिनों 3डी वॉल का ट्रैंड खूब चल रहा हैं। 3डी वॉल आपके घर को हाई क्लॉस लुक भी देगी। भले ही बजट इनका ज्यादा हो लेकिन घर को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए इससे बढियां ऑप्शन शायद कुछ भी नहीं हैं।
20 सितंबर को इन 6 राशि वालों को मिलने वाली है बड़ी सफलता, कहीं आपकी राशि तो नहीं
घर की सभी दीवारों को न सही बल्कि लीविंग रूम की टीवी वॉल को जरूर वाइब्रेंट लुक दें क्योंकि जब घर में कोई मेहमान आता हैं तो उसे सबसे पहले लीविंग रूम में बैठाया जाता हैं। वहीं मेहमानों का फर्स्ट अट्रेक्शन होता हैं इसलिए अधिकतर हाई क्लॉस लोग अपने घर की TV Wall को 3डी वॉलपेपर से सजाते हैं।
इन दिनों फैशन में ब्लाउज के ये 5 ट्रेंडी डिज़ाइन्स खूब चर्चा में है