सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन की सुरक्षा करती है। केवल गर्मियों में ही नहीं सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है। सूरज की रोशनी में ज्यादा देर रहने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और सनबर्न के साथ झुर्रियां, बेजान त्वचा आदि समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अब तक आपने बाहर से कई सनस्क्रीन खरीदे होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही सनस्क्रीन बना सकते हैं।

DIY Sunscreen: ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन


सामग्री

280 ग्राम बॉडी लोशन, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं
4 बूंद लौंग का तेल
7 बूंद पेपरमिंट का तेल
10 चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं सनस्क्रीन

एक बॉयलर में सभी सामग्री को डालकर कुछ देर मिलाएं।
इन्हे अच्छे से ब्लैंड करें। जबतक कि इसमें से झाग ना निकलने लगें।
फिर एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रिज में रख दें।
ऑयली स्किन के लिए आपकी सनस्क्रीन तैयार है।
जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें और फ्रिज में रखने पर यह 1 से 2 महीने आराम से चलेगी।

Related News