रात के बचे हुए चावल को फेकने की वजह ऐसे बनाएं क्रिस्पी पकौड़े
पकौड़े का सवाद तो हर किसी को पसंद है, चाय के साथ गरमागरम पकौड़े खाने का मजा ही कुछ और है, वैसे तो आपने प्याज आलू के पकौड़े खाएं होंगे लेकिन आज हम आपको चावल के क्रिस्पी पकौड़े की रेसिपी बता रहे है, ये खाने में टेस्टी और बनाने में आसान है।
सामग्री :
एक कटोरी या उससे अधिक बचे हुए उबले चावल, एक कप बेसन, दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई, पाव कप गेहूं का आटा, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच जीरा, एक चुटकी हींग, पाव चम्मच हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक, हरा धनिया बारीक कटा हुआ, तलने के लिए तेल।
विधि :
सबसे पहले एक बर्तन में बचे हुए चावल लें और उसमें तेल को छोड़कर सभी सामग्री मिला लें।
आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और चावल को घोल में ही मसल लें तथा पकौड़े का घोल तैयार कर लें।
अब एक कड़ाही में तेल गरम करके तैयार मिश्रण के छोटे-छोटे पकौड़े बनाएं और धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक तल लें। तैयार बचे हुए चावल के क्रिस्पी पकौड़ों को गरमा-गरम ही सॉस और चाय के साथ पेश करें।