Grey Hair Solution: सफेद बालों को काला बना देंगे ये उपाय, 100 प्रतिशत है कारगर
आज के समय में बहुत से लोग उम्र से पहले सफेद बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। ग्रे हेयर्स के लिए कई कारण हो सकते हैं जिनमे अनहेल्दी लाइफस्टाइल, धुप, धुल-मिट्टी, केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल आदि शामिल है। इसलिए हम आपके लिए बालों को काला करने के टिप्स लेकर आए हैं।
आइए जानते हैं इस बारे में
1. सप्ताह में कम से कम 3 दिन दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। इस से बालों के झड़ने और डेंड्रफ की समस्या खत्म होगी। साथ ही बाल काले भी होंगे।
2.नीबू के रस में आंवला पाउडर मिलकर आपको इसे सर में लगाना है जिस से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
3. आपको रोजाना अपने सिर की मालिश शुद्ध घी से करनी चाहिए।
4.अदरक को कद्दूकस कर शहद के रस में मिला लें। इसे हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगाएं। इसका असर आपको तुरंत ही नजर आने लगेगा।
5.आंवले के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर उसे नियमित रूप से लगाएं । शैंपू के बाद आंवला पाउडर पानी में घोलकर लगाने से ये कंडीशनर का भी काम करता है।