कोरोनावायरस दुनिया भर में अपनी जड़े फैला रहा है। ये सभी के लिए एक खतरा है और इस से हजारों की संख्या में अब तक मौते भी हो चुकी हैं लेकिन दूसरी ओर कोरोना वायरस ने लोगों को सभ्य और संस्कारी भी बना दिया है। वे भारतीय संस्कृति के एक कदम और नजदीक आ गए हैं।

जहाँ कल तक लोग हाथ मिला कर एक दूसरे से मिलते थे वहीं अब नमस्कार के साथ किसी का स्वागत कर रहे हैं। लोग बाहर मॉल्स, बार, आदि में जाना छोड़ कर अपना समय अपने परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं।

सड़कों पर ना निकलने से ना पोल्युशन की समस्या है ना गाड़ियों के हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण की। सबसे बड़ी बात लोगों ने मांस मीट खाना छोड़ दिया है। अब लोग केवल शाकाहारी भोजन खा रहे हैं।

लोग समय समय पर अपने हाथ धो रहे हैं। स्वछता संबंधी बातों का ध्यान रख रहे हैं और इसी बहाने भगवान को याद भी कर रहे हैं कि वे अब तक जिंदा हैं और स्वस्थ है।

Related News