सवाल : कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
जवाब : जितनी बार निर्वाचित हो सके ।
सवाल : राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
जवाब : पांच वर्ष
सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : 5 लाख रुपए (आयकर से मुक्त)
सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।
सवाल : वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब : कॉकरोच
सवाल : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को क्या कहते है?
जवाब: Bicycle air pump कहते है।
सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
जवाब : अनुच्छेद 52
सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

Related News