टेलीविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। अब तक न जाने कितने लोग इस शो से मोटी धनराशि जीत चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक करोड़ रुपये जीतने वाले विजेता को पूरी रकम नहीं मिलती? आखिर करोड़पति बनने वाला प्रतियोगी कितने रुपये घर ले जा पाता है? चलिए आज आपको बताते हैं केबीसी का ये सबसे बड़ा राज।


कौन बनेगा करोड़पति से जीती राशि पर भी टैक्स देनी पड़ती है, यही वजह है कि 1 करोड़ जीतने पर भी विजेता को पूरे 1 करोड़ नसीब नहीं होते, दरअसल, जीती गई राशि पर टैक्स चुकाना होता है। शो के दौरान जीती गई रकम सीधे खाते में भेजा जाता है, लेकिन इस राश‍ि में कटौती होती है और उसके बाद ही ये कंटेस्‍टेंट के खाते में जाती है।

जीती हुई रकम पर भारी-भरकम 30 फीसदी टैक्स लगता है, ये नियम केवल 1 करोड़ रुपए पर ही लागू नहीं होता, बल्‍कि अगर कोई कंटेस्टेंट सिर्फ दस हजार रुपए भी जीतता है तो उसे भी 30 फीसदी TDS के रूप में देना पड़ता है।

Related News