देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। लेकिन आए दिन वैक्सीन के बर्बाद होने की खबरें भी सुनने को मिलती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर वैक्सीन बर्बाद कैसे होती है? आखिर क्यों इसे लोगों को नहीं दिया जाता ?

आखिर कैसे बर्बाद हो जाती है वैक्सीन?
वैक्सीन की एक शीशी में 10 या 20 डोज वैक्सीन होती है। शीशी खुलने के 4 घंटे के भीतर इनका प्रयोग करना होता है। अगर 4 घंटे में इसका इस्तेमाल ना हो तो बाकी की सारी डोज वेस्ट चली जाती है।

दरअसल, वैक्सीन सेंटर पर शाम के समय अगर कोई शीशी खुल जाती है और 10 या 20 लोग टीका लगाने नहीं पहुंचते हैं तो बाकी का बचा टीका फेंकना पड़ता है। तो अब आप समझ चुके होंगे।देश में अभी कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दो कोरोना रोधी टीके लगाए जा रहे हैं।

Related News