भारत में कैसे 32 रुपए के पेट्रोल पर लगता है 168% टैक्स, समझें पूरा गणित
पेट्रोल डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल की कीमत में 33 -35 पैसे तथा पेट्रोल की कीमत भी 30 -31 पैसों तक का इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली में पेट्रोल 90.19 रुपए जबकि डीजल 80.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि पेट्रोल की कीमत बिना टैक्स के कितना होती है?
हम आपको बताने जा रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल पर कितनी टैक्स वसूलती है? दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में कम टैक्स वसूला जाता है। तब भी यहां पेट्रोल पर 168 फीसदी का टैक्स वसूला जाता है।
पेट्रोल पर इतना वसूला जाता है टैक्स
इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल की एक्स फैक्ट्री कीमत तो महज 31.82 रुपये ही है। लेकिन पेट्रोल पर वैट और टैक्स लगा कर केंद्र और राज्य सरकारें अपना खजाना भरती है। दिल्ली में केंद्र सरकार 32.90 रुपये का टैक्स वसूल रही है तो राज्य सरकार 20.61 रुपये का। केंद्र और राज्यों का कुल टैक्स 53.51 रुपये बन जाता है।
डीजल पर टैक्स
दिल्ली में प्रति लीटर डीजल का एक्स फैक्ट्री प्राइस 33.46 रुपये है। इस पर केंद्र सरकार का टैक्स 31.80 रुपये है जबकि राज्य सरकार का टैक्स 11.68 रुपये है। इस तरह से कुल टैक्स ही 43.48 रुपये प्रति लीटर बन जाता है।
तो अब आप समझ गए होंगे कि कैसे केंद्र और राज्य सरकारों ने पेट्रोल की कीमतों को आसमान तक पहुंचा दिया है।