Homemade ubtan: हल्दी पाउडर और ऐलोवेरा जेल से दें बढ़ती उम्र को मात, जानिए किस तरह तैयार करना है लेप
आपकी स्किन बिना मेकअप भी दमकती रहे, ऐसा बिल्कुल संभव है। क्योंकि जरूरी नहीं कि ग्लोइंग स्किन के लिए आप तमाम महंगी क्रीम्स और मेकअप प्रॉडक्ट्स का यूज करें। बल्कि हर दिन सिर्फ 30 मिनट अपनी त्वचा को देकर आप सिलेब्रिटी जैसी सुंदरता पा सकती हैं। आपके चेहरे पर महंगे पार्लर ट्रीटमेंट जैसा ग्लो दिखेगा।
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच दही
सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच दही निकाले और इसमें 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिक्स करें। दोनों को तब तक मिक्स करें, जब तक कि एक एकदम लिक्विड पेस्ट में ना बदल जाएं। अब इसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स करें।
अब इस लेप को 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे तथा गर्दन पर लगा लें और आंखे बद करके लेट जाएं। हो सकता है हल्दी के कारण आपको अपनी त्वचा पर हल्की जलन महसूस हो। लेकिन यह सिर्फ शुरूआत के 1 से 2 मिनट तक ही महसूस होगी। फिर शांत हो जाएगी।
इस लेप को चेहरे पर लगाने से पहले फेशवॉश जरूर करें ताकि त्वचा पर जमा डस्ट और स्किन पोर्स में जमा अतिरिक्त ऑइल साफ हो जाए और लेप आपकी त्वचा के रोम छिद्रों द्वारा आपकी त्वचा की अंदरूनी कोशिकाओं तक आराम से पहुंच सके।