Homemade Sunscreens: सूरज की किरणों से चेहरे की हिफाज़त करना चाहती हैं तो होममेड सनस्क्रीन लगाएं, जानिए विधि
गर्मी में गर्म हवाएं और सूरज की रोशनी हमारी स्किन को बेहद नुकसान पहुंचाती है, जिसका साफ असर हमारी स्किन पर देखने को मिलता है। गर्मी से स्किन पर सनटैन और ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है,जिससे चेहरे की हिफाजत करना बेहद जरूरी है। इस मौसम में चिपचिपी ऑयली क्रीम स्किन पर बरदाश्त नहीं होती,साथ ही चेहरा ऑयली भी दिखता है। गर्मी में सनस्क्रीन का इस्तेमाल ही बेस्ट रहता है। वैसे तो मार्किट में स्किन टाइप के हिसाब से सनस्क्रीन मिल जाएते हैं, लेकिन कई बार उनका स्किन पर साइड इफेक्ट भी होने लगता है। इस मौसम में होम मेड सनस्क्रीन बेहद असरदार रहते हैं। हम आपको एलोवेरा जेल, नारियल तेल और पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल से तैयार सनस्क्रीन के बारे में बता रहे हैं जो इस मौसम में आपके चेहरे की झुर्रियों, काले धब्बे, डार्क सर्कल और झाइयों को कम करेगा ।गर्मी में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। इस मौसम में ज्यादा देर धूप में रहने से सनबर्न की समस्या हो सकती है। नैचुरल सनस्क्रीन चेहरे के मुहांसे, दाग-धब्बे, टैनिंग और झुर्रियों से निजात दिलाता है।
एलोवेरा जेल से तैयार सनस्क्रीन स्किन को हाइड्रेट करके चेहरे पर कसावट लाता है। पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल में मौजूद विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट सूरज की हानिकारण किरणों से बचाने में मददगार है। आइए जानते हैं कि इस सनस्क्रीन को घर में कैसे तैयार करें।
सामग्री
एक चम्मच नारियल तेल
- पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की 10 से 11 बूंदें,
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल।
घर पर सनस्क्रीन बनाने का तरीका
एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें नारियल तेल मिलाएं। इस मिश्रण में पिपरमेंट एसेंशियल ऑयल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। जब पेस्ट क्रीमी हो जाए तो इसे किसी कंटेनर में स्टोर करके रख लें। धूप में जाने से पहले इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। आप इस सनस्क्रीन को एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं।