घर से चूहों को भगाने के लिए 100 प्रतिशत कारगर है ये घरेलू उपाय
हम में से बहुत से लोग चूहों के आतंक से परेशान रहते हैं। चूहों को मारने के लिए लोग बाजार में मिलने वाली कई दवाईयों का भी प्रयोग करते हैं लेकिन ऐसा करने से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है।
इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो 100 प्रतिशत कारगर हैं और आपको इनसे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
बाल
इंसान के बाल भी चूहों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसे फेंकने के बजाए चूहों के बिल के पास रख दें। चूहे इसे खाकर मर जाएंगे।
गोबर
चूहों के बिलों के पास गोबर रख दें, इसे खाने के बाद चूहें पेट के संक्रमण से मर जाते हैं।
लाल मिर्च
खाने में उपयोग की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा उपाय है। आपके घर पर जिन जगहों से चूहें का आना-जाना ज्यादा होता है उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर को रख दें। इससे चूहे घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
काली मिर्च
काली मिर्च को पानी में मिलाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव करें। इसकी गंध से चूहे भाग जाएंगे।
फिटकरी
चूहों के बिल के पास फिटकरी का पाउडर रख दें। चूहें आपके घर से दूर भाग जाएंगे।
पुदीने की पत्ती
पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें।