कोरोना वायरस के इस माहौल में अगर आपके घर में किसी को कोरोना हो गया हैं तो आप इन टिप्स को पढ़कर आप होम ऑयसोलाशन कर सकते हैं। अगर आपको हलके सिम्पटम्स हैं या कम सिम्पटम्स हैं तो होम ऑयसोलाशन को फॉलो करें।

मरीज के ऊपरी सांस की नली में समस्या हो या बुखार हो. लेकिन सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो. खास बात कि कमरे की हवा में मरीज का ऑक्सीजन Saturation 94% फीसदी होना चाहिए।

होम आइसोलेशन के दौरान इन बातों को रखा जाना चाहिए ख्याल -

- मरीज को हमेशा 3 लेयर का मास्क पहनना चाहिए। 8 घंटे बाद या गिला हो जाने पर मास्क बदल लेना चाहिए।

- पल्स ऑक्सीमीटर से oxygen saturation और शरीर के तापमान की जांच मरीज खुद से अवश्य करें

- Biomedical waste को नियमानुसार डिस्पोज़ करें

- यदि paracetamol 650 mg चार बार दिए जाने के बाद भी बुखार नियंत्रण में नहीं है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

- Remdesvir या किसी अन्य inveatigational therapy का निर्णय किसी डॉक्टर द्वारा ही लेना चाहिये. खुद से ये न लें और न ही खरीद के घर पर रखें।

- मरीज जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, दिल की बीमारी, क्रोनिक फेफड़े, लिवर, किडनी और सरेबरो वैस्कुलर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे डॉक्टर द्वारा जांच किए जाने की अनुमति के बाद ही रखा जाना चाहिए।

- ऐसे मरीज की देखभाल करने वाले और सभी नजदीकी संपर्क को प्रोटोकॉल के मुताबिक hydroxychloroquine दिया जाना चाहिए।

Related News