Holi fashion 2021: इस बार इन कपड़ों में खेले होली, यूनिक दिखने के लिए अपनाएं ये स्टाइल
होली में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे सभी के घरों में तो होली का दौर भी शुरू हो चुका है। अगर आप अभी भी यह फैसला नहीं कर पा रहे कि इस बार ट्रेंड के हिसाब से क्या चुनें, तो आज हम आपको होली के लेटेस्ट और ट्रेंडिन कलेक्शन के कई ऐसे टिप्स के बारें बताएंगे जो आपको औरों से थोड़ा यूनिक बनाएंगा।
माना कि रंगों के त्यौहार में सभी को सफेद कपड़ों पर होली खेलना अच्छा लगता है। अच्छा लगना भी चाहिए क्योंकि सफेद रंग एक ऐसा रंग है जिसपर सभी रंगों का उभार आपको रंगीन बना देता है। लेकिन इस बार आपको लोगों से थोड़ा अलग दिखना है तो कुछ अलग करना ही पड़ेगा। इसलिए आपको इस बार हल्के रंग वाले ड्रेस का कैरी करना होगा।
आप साड़ी की शौकिन है तो, प्लेन लाइट पिंक, या बेबी पिंक, स्काई कलर, वाटर बेस कलर, ग्रे, ऑफ वाइट, ऑफ यैलो, लाइट पर्पल इत्यादी रंग को कैरी करें। लेकिन आपकी सा़ड़ी हैवी नहीं बल्कि बहुत ही हल्की साड़ी पहनने की कोशिश करें।
होली पर हाउस पार्टी की है प्लानिंग, तो यहां भी स्टाइलिश दिखना और ज्यादा जरूरी हो जाता है साथ ही कम्फर्टेबल भी। ऐसे में लॉन्ग स्कर्ट और टॉप का ऑप्शन है परफेक्ट।