होली के पकवानआज हम आपके लिए होली के सबसे स्पेशल पकवान के बारे में बात करे तो सबसे पहले मालपुआ का ध्यान आता है,वैसे तो हर कोई होली में तरह-तरह के पकवान बनाते है लेकिन मालपुआ बनाने और खाने का मजा ही अलग है, वैसे आज हम आपको बिल्कुल अलग तरीके के मालपुआ बनाने का सरल तरीका बताएँगे, आप इस बार होली में इसी तरीके से मालपुआ बनाए।

सामग्री
एक कप आटा
आधा कप चीनी
2 बड़ा चम्मच नारीयल का बूरा
एक बड़ा चम्मच सौंफ
4 इलायची, कूटकर पीस लें
आधा कप दूध
तलने के घी या तेल

विधि
- सबसे पहले दूध को हल्का-सा गरम कर लें. इसमें चीनी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.
- जब तक दूध में चीनी घुल रही है तब तक एक गहरे बर्तन में आटा छानकर रखें. बर्तन ऐसा हो कि इसमें आसानी से घोल बन सके.
- फिर आटे में सौंफ, इलायची पाउडर और नारियल का बूरा डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- दूध में चीनी घुली या नहीं एक बार चेक कर लें. अगर नहीं घुली है तो इसे चम्मच से चलाकर घोल लें.
- अब आटे में थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालते जाएं और घोल बनाते जाएं. ध्यान रखें घोल न बहुत ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही बहुत पतला. अगर घोल बनाने के लिए दूध कम पड़ गया है तो इसमें थोड़ा-सा पानी डाल सकते हैं.
- घोल की कंसिस्टेंसी जांच के लिए चम्मच उठाकर देख लें.
- कड़ाही में घी डालकर मीडियम आंच पर रखें.
- जब घी अच्छी तरह गरम हो जाए तो इसमें एक कड़छी से डालते हुए घोल आकार दे दें.
- जब पुआ एक तरह सुनहरा हो जाए तो इसे झंझरी से पलट का दूसरी तरफ भी अच्छी तरह तल लें.
- इस तरह से बाकी घोल से भी मालपुए बना लें.
- गरमागर्म मालपुआ को खाएं और घर आने वाले मेहमानों, दोस्तों को खिलाएं.

Related News