केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट का सरकार से सवाल, 28 तक रोक दी गई यात्रा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फिलहाल 28 जुलाई तक स्थगित रहेगी। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस पर 27 जुलाई को सुनवाई होगी, इसलिए यात्रा को फिलहाल 28 जुलाई तक स्थगित रखा जाए।
हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वह देवस्थानम बोर्ड के साथ बैठक कर तुरंत लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर निर्णय ले। यह स्ट्रीमिंग कैसे होगी और पूजा-अर्चना किस तरह की जाएगी ? इस पर 28 जुलाई को सरकार शपथ पत्र पेश करे।
विदित है कि हाईकोर्ट नैनीताल की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा कैंसिल कर दी है। अब देखना ये है कि 27 जुलाई को सुनवाई में क्या फैसला होता है।