इन दिनों शादियां का सीजन जोरो-शोरो से चल रहा है, और ऐसे में मेहंदी तो बहुत ही जरुरी है। वैसे तो इंटरनेट पर आपको मेहंदी के ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन ट्रेंडी डिजाइन्स ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी फुट मेहंदी की शौकीन हैं तो बता दें कि इन दिनों भारी-भरक मेहंदी डिजाइन्स के बजाएं सिंपल मेहंदी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। तो चलिए देखते यूनिक मेहंदी डिजाइन्स।

मेहंदी का यह डिजाइन्स भी काफी सिंपल है, और लगाने में भी काम समय लगेगा।

अरेबियन मेहंदी का यह डिजाइन्स भी काफी यूनिक हैं जो लड़कियों के लिए बेस्ट है।

यह मेहंदी देखने में तो यूनिक है लेकिन बनाने में भी काफी आसान है।


Related News