आंधी या तूफान में भी अपना काम करते रहो यह बात आपने कही लोगों से कहते हुए सुनी होगी लेकिन इसको पूरा करने का कमाल व्हेन इस में देखने को मिला जहां पर फैशन शो चल रहा था और उसी के बीच वहां पर ओलावृष्टि शुरू हो गई इन सब के बावजूद भी मॉडल्स में अपना रैंप वॉक यानी अपना काम बंद नहीं किया और रैंप वॉक को चार जारी रखा।

इस पूरे मामले को लेकर मिल रही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इटली के फैशन हाउस डॉल्स ऐंड गबाना द्वारा दर्शकों की उपस्थिति में वेनिस में आयोजित एक आउटडोर कैटवॉक इवेंट के दौरान भारी ओलावृष्टि हुई। लेकिन इस ओलावृष्टि होने के बावजूद भी मॉडल्स ने अपना रैंप वॉक नहीं रोका और वह अपना कार्य करती रही।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई नामचीन एक्टर मौजूद रहे इवेंट में अतिथि के रूप में विन डीज़ल, क्रिस जेनर और जेनिफर लोपेज़ सहित अन्य मेहमानों ने इस दौरान छतरियों का जबकि अन्य ने सीट के कवर का सहारा लिया।

खराब मौसम के बावजूद भी जिस तरह मॉडल्स ने अपना काम जारी रखा उससे लेकर अब पूरी दुनिया में उनकी सराहना हो रही है।

Related News