Health Tips :- बथुआ के बीज का सेवन करने से शरीर से दूर होती है ये समस्या
आज हम आपको बथुआ के बीज से सेहत में होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है |
बथुआ के बीज का चूर्ण बना ले और इसे शहद के साथ सेवन करने इससे आपको रक्त पित्त से निजात मिलेगी |
बथुआ के बीज का इस्तेमाल करने से लिवर की परेशानी और पाचन शक्ति मजबूत होती है |
बथुआ के बीज का पाउडर बनाकर शहद के साथ सेवन करने से पेट के कीड़ो का सफाया होता है |