Health Care Tips: दिल के स्वास्थ्य को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन 4 चीजों से आज ही बना ले दूरी !
इंटरनेट डेस्क. वर्तमान समय में दिल की समस्या से पीड़ित लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है इस समस्या का सबसे मुख्य कारण बिगड़ा लाइफस्टाइल और खराब खानपान है। क्योंकि आज के समय में खानपान की चीजों में बहुत ज्यादा मात्रा में ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा मात्रा में ऑयली फूड का सेवन करने से खून में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है। जिसके कारण दिल से जुड़ी कई बीमारियां होने का खतरा पैदा हो जाता है जो आगे चलकर आप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसीलिए हेल्थ एक्सपर्ट ऐसी डाइट का सेवन करने की सलाह देते हैं जो हमारे दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हो। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि दिल के स्वास्थ्य को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको किन किन चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -
* प्रोसेस्ड मीट का सेवन करने से बचे :
आपने देखा होगा कि वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपने शरीर में प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए मांस का सेवन करते हैं जो आपके लिए नुकसानदायक नहीं होता लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह के प्रोसेस्ड मीट के सेवन का चलन बढ़ता जा रहा है। इस मीट में प्रिजरवेटिव की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है जो आपकी दिल की सेहत के लिए नुकसानदायक होती है।
* सीमित मात्रा में करें नमक का सेवन :
हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा नमक का सेवन सीमित मात्रा में करने की सलाह दी जाती है यदि आप नमक का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होता लेकिन जब कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने लगे तो उसके खून में आयरन की कमी होने लगती है जो आपके पेट में एसिडिटी की समस्या का कारण बनती है। नियमित रूप से ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करने से मोटापे की समस्या होने लगती है और दिल से जुड़ी कई समस्याएं भी होने लगती है।
* चीनी के इस्तेमाल से बचें :
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार मीठी चीजों का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। जिसमें खासकर चीनी का सेवन तो आप को जितना हो सके उतना ना ही करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा मात्रा में चीनी का सेवन आपको मोटापे का शिकार बना सकता है और मोटापे के कारण आपको हार्ट डिजीज की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए चीनी का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।
* टेंशन लेने से बचें :
आपने भी आसानी से सुना होगा कि कहा जाता है चिंता चिता के समान है और सेहत को देखते हुए यह बात कही हद तक सही साबित भी होती है। यदि आप अपने जीवन में स्ट्रेस डिप्रेशन या फिर किसी बात की टेंशन है तो आपके दिल की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए हमेशा तनाव मुक्त रहें और खुश रहें।