इंटरनेट डेस्क. वर्तमान समय में जिस तरह के वातावरण में हम अपना जीवन व्यतीत करते हैं इसमें कब कौन सी बीमारी हमें अपना शिकार बना ले इसका कोई पता नहीं होता। आज के समय में हाई बीपी और डायबिटीज तथा कम उम्र में ही हार्ट अटैक जैसी समस्याएं होना आम बात है। इन समस्याओं के होने के पीछे बढ़ता प्रदूषण मौसम और बिगड़ लाइफस्टाइल सबसे प्रमुख कारण है। लोग ऐसे कई तरीके अपनाते हैं जो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं वेल गलत चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इन गलत चीजों के इस्तेमाल करने से भी कई तरह की बीमारियां हो जाती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जो हार्ट अटैक के आने को दर्शाते हैं। आइए जानते है विस्तार से -

* पीठ में दर्द होने पर :

किसी व्यक्ति को पेट में दर्द महसूस हो रहा है और यह समस्या लगातार बनी रहती है तो यह भी एक तरह से हार्ट अटैक आने का लक्षण हो सकता है। पीठ में दर्द होने की समस्या से हमारा काम भी पूरी तरह प्रभावित होता है। पेट दर्द की समस्या लगातार बने रहने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और अपना चेकअप करवाएं।

* सीने में दर्द भी होता है हार्ट अटैक का संकेत :

सीने में दर्द होने की समस्या को हार्ट अटैक का सबसे बड़ा संकेत माना जाता है। देखा जाता है कि लोग अक्सर सीने में दर्द को गैस का दर्द समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी यह लापरवाही जानलेवा तक साबित हो सकती है। सीने में दर्द होने के साथ-साथ किसी व्यक्ति को घबराहट होना और अचानक से तेज पसीना आना भी हार्ट अटैक की समस्या का संकेत हो सकता है।

* पाचन क्रिया का कमजोर होना भी है एक संकेत :

खानपान में की गई गलतियों की वजह से पाचन क्रिया कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से घबराहट और गैस बनने जैसी समस्याएं होने लगती है। जिसकी वजह से शरीर के कई हिस्सों में दर्द की समस्या हो सकती है और इसे इग्नोर करना भी आपके लिए भारी पड़ सकता है। यदि आपको भी यह समस्या लगातार बनी रहती है तो यह आपके लिए हार्ट अटैक का कारण भी बन सकती है इसलिए गैस की समस्या को नजरअंदाज ना करें।

Related News