Health care: गर्मी में खुजली की दिक्कत से निजात पाने के लिए अपनाएं ये 2 घरेलू तरीके
गर्मी में अक्सर लोगों को शरीर में खुजली होने की दिक्कत हो जाती है, किसी को बिना दानों वाली खुजली होती है जो धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से होती है, तो किसी को दानों वाली खुजली होती है जो धूप, धूल या किसी तरह के संक्रमण की वजह से हो सकती है, इससे निजात पाने के लिए घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा और इनके इस्तेमाल से खुजली की दिक्कत को भी दूर किया जा सकेगा,साथ ही त्वचा भी कोमल और मुलायम बनेगी।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से खुजली की दिक्कत से निजात पायी जा सकती है. इसके लिए 3-4 चम्मच एलोवेरा जेल को निकाल कर इसे स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट के बाद पानी से धो लें।
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को धोकर, पीसकर इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाने से खुजली में आराम मिलता है। अगर आप चाहे तो नीम की पत्तियों को धोकर पानी में उबाल कर इसको ठंडा करके इस पानी से नहा भी सकते हैं।