भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूर्व मुकाबले में 66 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की जीत में अपना डेब्यू मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले मैच में उन्होंने 58 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी ये पारी अपने पिता को समर्पित की।


लेकिन आज हम आपको इस क्रिकेट की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। एक वेबसाइट के अनुसार क्रुणाल पांड्या की कुल संपित्त दो मिलियन डॉलर यानी लगभग 15 करोड़ रुपए हैं। उनकी कमाई का प्रमुख स्त्रोत क्रिकेट ही है।


क्रुणाल पांड्या आईपीएल से भी मोटी रकम कमाते हैं। वह अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के साथ मुम्बई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलते हैं। बताया जाता है कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल अनुबंध हासिल करने के बाद क्रुणाल पांड्या की कुल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है।

Related News