नया साल करीब आ गया है, और हम इस साल की नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। सभी यही चाहते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए अच्छा हो और खुशियां लेकर आएं। पिछले दो साल बहुत से लोगों के लिए परेशानियों और मुश्किलों से भरे रहे हैं। अभी भी कोरोना के कारण नए साल का जश्न मनाने पर कुछ पाबंदियां लगाई गई है। लेकिन अगर आप अपने दोस्तों को नए साल के लिए शुभकामनांए भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही विशेज लेकर आए हैं। आप इन पर नजर डाल सकते हैं।

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।
-Happy New Year 2022

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year


फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जाएगी,
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
Happy New Year 2022

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2022


खुशियां रहे आपके पास,
कामयाबी रहे आपके साथ,
नए साल की शुभ वेला में,
सब मंगलमय हो आपके साथ.
Happy New Year 2022

Related News