आज ईस्टर डे है। यह हर साल गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन प्रभु यीशु मसीह पुनः जीवित हो उठे थे। धार्मिक मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह को गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाया गया था। इसके तीन दिन बाद प्रभु कब्र से जी उठे थे। प्रभु ने सूली पर चढ़ने से पहले अपने अनुयायियों से कहा था कि तुम मेरे लिए चिंतित न रहो, मैं पुनः आऊंगा। प्रभु यीशु धर्म की स्थापना के लिए ईस्टर डे यानी संडे को पुनः धरती पर आए थे। ईस्टर 40 दिनों का होता है। इस दिन से लेकर प्रभु की स्वर्ग यात्रा तक की अवधि को ईस्टर काल कहा जाता है। इस दौरान लोग प्रभु की पूजा-प्रार्थना करते हैं। साथ ही अपने गुनाहों के लिए क्षमा याचना करते हैं। इस दिन गिरिजाघरों में विशेष पूजा-प्रार्थना की जाती है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल से प्रार्थना सभा घर पर ही की जाती है। इस दिन लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर ईस्टर डे की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईस्टर की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेशों का भेज सकते हैं-

1.

आया इस जहान में जीसस

लेकर हैप्पीनेस की भरमार,

देखकर मूरत तेरी ऐ खुदा

आया सुकून दिल को बेशुमार

हैप्पी ईस्टर 2021

2.

लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार

यह दिन दें सबको खुशियां हजार

मन में न रहें, किसी को कोई गम

ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम

हैप्पी ईस्टर 2021

3.

जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,

लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें

प्यार और खुशियां हो हरदम..

हैप्पी ईस्टर 2021

4.

हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम

मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम

साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का

वक्त यूं ही बीते, रहम रहें खुदाई का

Related News