हल्दी का एक औषधीय महत्व होता है। इसके सेवन से व्यक्ति सेहतमंद रहता है। हिन्दू धर्म में मांगलिक कार्यों में भी इसका एक विशेष स्थान है। पूजा पाठ में इसका प्रयोग होता है, देवी और देवताओं को भी चढ़ाया जाता है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को भी हल्दी की गांठ अर्पित की जाती है।

हल्दी का ज्योतिष उपाय

1. हल्दी का रंग पीला होता है, जो भगवान विष्णु और देवों के गुरु बृहस्पति से संबंधित है। विशेषकर गुरुवार के दिन हल्दी का दान करना सेहत के लिए अच्छा होता है।

2. यदि आपको करियर में सफलता नहीं मिल रही है, तो स्नान के समय पानी में थोड़ा हल्दी डालकर नहाएं, तो आपको तरक्की मिलेगी।

3. आपके विवाह में देरी हो रही है या कोई समस्या आ रही है, तो आपको सुबह पूजा करने के बाद मा​थे पर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। आप चाहें तो प्रत्यके गुरुवार के दिन श्री गणेश जी को हल्दी अर्पित करें, ऐसा करने से भी विवाह संबंधी समस्यर दूर होगी।

Related News