Hair Care Tips: मौसम में बदलाव के साथ बालों में होने वाली परेशानियों से राहत के लिए अपनाएं ये हेयर मास्क !
मॉनसून का मौसम जल्द दस्तक देने वाला है. बारिश के मौसम में बालों में एक्स्ट्रा ऑयल और नमी रहती है. इसे कंट्रोल न किया जाए, तो हेयर फॉल ( Hair fall ) शुरू हो जाता है. वहीं बालों और स्कैल्प में गंदगी के जम जाने पर वह मौसम में मौजूद नमी के साथ मिल जाती है और धीरे-धीरे ये डैंड्रफ का रूप ले लेती है. डैंड्रफ बालों के झड़ने की अहम वजह माना जाता है. मौसम में बदलाव के साथ ही स्किन और बाल भी प्रभावित होते हैं. मॉनसून के मौसम में बालों का झड़ना, सिर में खुजली जैसी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। वैसे इस सीजन में इनका होना आम बात है, लेकिन अगर रख-रखाव पर ध्यान न दिया जाए, तो बाल ज्यादा डैमेज हो सकते हैं। अगर मौसम में बदलाव के साथ आपको भी होती है बालों से जुड़ी कई परेशानीयां तो ये लेख आपके लिए काम का साबित होगा। क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ हेयर मास्क के बारे में जिनका इस्तेमाल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। आइए जानते हैं इन हेयर मास्को के बारे में विस्तार से -
1. फ्लेक्स सीड्स हेयर मास्क :
अगर आप घर पर इसका मास्क बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधा कप फ्लेक्स सीड्स रात को भीगा कर रख दें. इसमें अधिक पानी डालकर उबाल लें. जब ये मिश्रण गाढ़ा हो जाएं तो हल्का सा नींबू निचोड़ लें. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें। ओमेगा 3 फैटी एसिड से रिच फ्लेक्स सीड्स बालों को घना और मजबूत बनाने का काम करते हैं।
2. अंडे का हेयर मास्क :
हेयर केयर में अंडे को भी बेस्ट माना जाता है. ये बालों को मजबूत बनाने के अलावा उन्हें नई शाइन भी देता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 3 अंडे और 3 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और करीब 20 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
3. दही से बना हेयर मास्क :
स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ, ड्राई हेयर जैसी प्रॉब्लम्स को आप दही के जरिए दूर कर सकते हैं. दही का मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और इसमें आधे नींबू का रस मिलाएं. इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. करीब आधे घंटे बाद बालों को शैंपू करें और आप फर्क देख पाएंगी। बालों के लिए दही एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है. ये बालों को सॉफ्ट बनाने के अलावा उन्हें पोषण भी प्रदान करता है।