Hair Care Tips:फेस्टिव सीजन में बालों को स्टाइलिश बनाने के चक्कर में ये गलतियां करते हैं लोग,नजर डाले
फेस्टिव सीजन में सजना और सवरना नॉर्मल है और इसके लिए लोग आउटफिट से लेकर बालों को स्टाइलिश बनाने हर चीज का ख्याल रखते हैं क्योकि अगर हेयर अच्छे न दिखे तो इसका असर पूरी लुक पर नजर आता है, इसी कारण महिला हो या पुरुष बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए हर तरह के तरीके आजमाते है,बता दे इवेंट्स में अच्छा दिखने के चक्कर में बालों की क्वालिटी को खराब करना नुकसानदायक साबित हो सकता है,बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए लोग कई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से एक तरीका हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल है,आइये जानते है, लोग फेस्टिव सीजन में बालों से जुड़ी किन गलतियों को अक्सर दोहराते है,
बालों के रूखे और बेजान होने का एक कारण उनमें पोषण की कमी भी है, बता दे पोषक तत्वों की कमी के चलते बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं और उनका झड़ना भी शुरू हो जाता है।
बालों को हीटिंग टूल्स से सेट करना आपकी मजबूरी हो, लेकिन इस दौरान हाई हीट का यूज उन्हें समय से पहले रूखा और बेजान बना सकता है, बता दे हाई हीट से कुछ समय के लिए आप मन मुताबिक हेयर स्टाइल मिल जाएगा, लेकिन इससे बाद में समस्याएं हो सकती हैं,एक्सपर्ट्स के मुताबिक हीटिंग टूल्स को इस्तेमाल करते हैं,तो हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए।
अधिकतर मामलों में महिलाएं बालों के लिए टेंपरेरी हेयर स्ट्रेटनिंग का तरीका अपनाती हैं ऐसे में बालों को हीट करके कुछ देर के लिए स्ट्रेट करने से उनमें हाइड्रेशन की दिक्कत हो सकती है और फिर बाल रुखे और बेजान हो सकते हैं।
जो लोग बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए अक्सर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, उनके बालों में एक समय पर कई दिक्कतें बनने लगती हैं और बता दे ब्लो ड्राइंग बालों में हाइड्रेशन की कमी का कारण बनती है।
मार्केट में बालों को हीट से बचाने वाले क्रीम, स्प्रे या सीरम आसानी से मिल जाते हैं और लोग आलस या जल्दबाजी इन्हें बालों पर अप्लाई नहीं करते हैं और सीधे उन्हें हीट करना शुरू कर देते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये एक बड़ी गलती साबित हो सकती है।