Hair Care Tips: मानसून में इन ऑयल का इस्तेमाल करके बालों के टूटने और स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या से पाए छुटकारा !
बरसात के मौसम में बारिश की बूंदे तन और मन को सुकून पहुंचाती है। बारिश में भीगने से जहां गर्मी से राहत मिलती है वहीं बारिश का पानी स्किन और बालों में कई परेशानियां भी पैदा करता है। इस मौसम में हेयर फॉल बेहद परेशान करता है। बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। गर्मी और उमस बालों के फॉलिकल्स को बंद कर देती है जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर टूटते हैं। इस मौसम में बारिश का पानी बालों और स्कैल्प को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है ऐसे हेयर ऑयल के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप बालों की हेयर फॉल और स्कैल्प पर इंफेक्शन की समस्या से राहत पा सकते है। आइए जानते हैं विस्तार से -
* आंवला के तेल से करें सिर में मसाज :
औषधीय गुणों से भरपूर आंवला में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं। आंवला का तेल बालों को हेल्दी बनाने में बेहद असरदार साबित होता है। स्कैल्प पर होने वाली खुजली से परेशान हैं तो आप आंवला के तेल का इस्तेमाल करें। बरसात में इस तेल से मसाज करने पर स्किन इंफेक्शन से बचाव होता है।
* नारियल तेल का करें इस्तेमाल :
नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड और प्रोटीन बालों को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं। बरसात में हेयर फॉल से परेशान हैं तो बालों पर नारियल तेल लगाएं। नारियल बालों को मजबूत बनाएंगा स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाएगा। नारियल तेल हर मौसम में स्किन और बालों की समस्याओं को दूर करने में असरदार साबित होता है।
* नीम के ऑयल से करें मसाज :
बरसात में स्कैल्प पर खुजली है और बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं तो नीम के तेल से मसाज करें। औषधीय गुणों से भरपूर नीम का तेल स्कैल्प की खुजली को दूर करेगा और हेयर फॉलिकल्स को खोलेगा। नीम का तेल स्कैल्प की गंदगी और डैंड्रफ को दूर करेगा साथ ही बालों का इंफेक्शन से भी बचाव करेगा। आप बालों को वॉश करने से दो घंटे पहले बालों पर नीम ऑयल से मसाज करें फिर बालों पर शैंपू करें।