Hair care: बालों में दही लगाने से होते हैं ये लाजवाब फायदे, जाने किस तरह से है लगाना
इन दिनों अधिकतर लोग बालों की समस्याओं से जूझते नजर आते हैं, जिनमें डैंड्रफ़, बालों का झड़ना और सफेद होना जैसी मुख्य परेशानियाँ हैं। चूंकि आपके बाल गर्मी, प्रदूषण और हानिकारक केमिकल्स के संपर्क में आते रहते हैं इसलिए धीरे-धीरे वे अपनी चमक और नमी खोने लगते हैं,लेकिन विटामिन बी5, प्रोटीन्स, कैल्शियम और फैटी एसिड्स से भरपूर दही आपके बालों की सभी समस्याओं का समाधान है।
अगर आपका स्कैल्प ड्राय है तो दही आपके लिए वरदान साबित हो सकता है, ख़ासकर ठंड के महीनों में। यह त्वचा को खुजली मुक्त करता है और रूखेपन को प्राकृतिक तरीके से दूर करता है।
प्रोटीन्स और विटामिन बी5 से भरे दही से स्कैल्प की नमी लौटती है और डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है। यह क्रीमी इन्ग्रीडिएंट अपने ऐंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण स्कैल्प की खुजली और इरिटेशन को दूर करने में काफी कारगर है।