रिश्तों में गहराई के लिए पार्टनर्स के बीच शारीरिक और मानसिक दोनों संबंध मजबूत होने चाहिए. कभी-कभी छोटी-छोटी बातें भी रिश्तों में दूरी की वजह बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक कपल के साथ. एक पुरुष ने बताया कि किस तरह एक एक्सपेरिमेंट के चक्कर में उसकी सेक्स लाइफ खराब होकर रह गई है.


पुरुष ने लिखा, 'पार्टनर के साथ एक एक्सपेरिमेंट करना मुझ पर भारी पड़ गया. इसकी वजह से मैं तीन साल से इंटिमेट नहीं हो पाया हूं. दरअसल हर बार फिजिकल रिलेशनशिप के लिए मैं ही पहल करता था. एक दिन मैंने सोचा कि क्यों ना अपनी तरफ से कोशिश बंद करके देखूं कि बेडरूम में पार्टनर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. मैं जानना चाहता था कि अगर मैं पहल ना करूं तो मेरी गर्लफ्रेंड रोमांस के लिए खुद पहल करेगी या नहीं.'

पुरुष ने लिखा, 'ये एक्सपेरिमेंट किए तीन साल हो गए और हमारे बीच तबसे दूरी कायम है. मैं इंटीमेसी मिस तो करता हूं लेकिन अब मैं अपनी तरफ से कोई पहल करना भी नहीं चाहता. मैं नहीं चाहता हूं कि वो सिर्फ मेरा मन रखने के लिए कोई भी काम करे. ऐसा लगता है कि इस चीज का उस पर कोई असर ही नहीं है. इसलिए मैं भी अब इस बात का कोई जिक्र नहीं करता हूं.'

अपने मन की दुविधा इस पुरुष ने ट्विटर पर फेशहोल नाम के अकाउंट से लिखी है. इस अकाउंट पर 165,000 ज्यादा फॉलोवर्स हैं और जो पुरुष को उसका कनफेशन स्वीकारने की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि वो भी ऐसी स्थिति से गुजर चुके हैं.

पुरुष की इस कनफेशन पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं और मेरी भी यही कंडीशन है. मैं गिनकर बता सकता हूं कि शादी के बाद हम कितनी बार इंटीमेट हुए हैं. खुद से पहल करने के अलावा कोई चारा नहीं है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी स्थिति से गुजरते हुए मुझे 15 साल हो चुके हैं..हालांकि हम फिर भी खुश हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मैं भी इसी नाव पर सवार हूं. हमें सेक्स किए हुए 18 महीने हो चुके हैं. मैं 50 साल का भी नहीं हूं और मेरी सेक्स लाइफ खत्म हो चुकी है.'

हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस पुरुष को सलाह देते हुए भी दिखाई दिए. एक ने लिखा, 'मैं भी इन हालातों से गुजर चुका हूं. उसे लगता था कि मैंने इसलिए पहल करनी बंद कर दी क्योंकि मैं नपुंसक हूं और इस बात को लेकर शर्मिंदा रहता हूं. यकीन मानिए महिलाओं को भी फर्क पड़ता है बस आपको थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है.'

एक यूजर ने सलाह दी कि ऐसी जिंदगी बिताने से अच्छा है कि आप अपने पार्टनर से इस पर खुलकर बात करें.' वहीं एक अन्य ने सलाह देते हुए लिखा, 'आपको उसे छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि उसे आपमें दिलचस्पी नहीं है.'

Related News