अमरुद का सेवन तो आप सभी लोगो ने किया ही होगा और उसके फायदे के बारे में भी जानते होंगे, ये हमारी सेहत के लिए भी बहुत फ़ायदेमदं होता है |लेकिन क्या आपको पता है अमरुद की पत्तिया भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है अमरुद की पत्तियों में एंटीआक्सीडेंट, विटामिन सी, क्वेर्सेटिन जैसे कई गुण शामिल होते है आज हम आपको अमरुद की पत्तियों से होने वाले फायदों के बारे में आपको बताने जा रहे है तो चलिए जानते है |

अमरुद की पत्तियों का सेवन करने से खासी और सर्दी से राहत मिलती है अमरुद की पत्तियों में विटामिन सी और आयरन की मात्रा भरपूर होती है |


अमरुद की पत्तिया कोलेस्ट्रॉल को कम करती है और वजन को नियंत्रण में करने से भी सहायक है |


अमरुद की पत्तिया का अर्क डायरिया पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकता है अमरुद की पत्तियों से बनी चटनी का सेवन करने से डायरिया से निजात मिल सकता है |

Related News