Government Scheme: अब भी मिल सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त, बस करना होगा ऐसा
इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी ने हाल ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। 16वीं किस्त को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया। केन्द्र सरकार ने लगभग 9 करोड़ किसानों को 16वीं किस्त का लाभ दिया है। हालांकि कई किसान ऐसे भी रहे जिन्हें किस्त का अभी तक लाभ नहीं मिला है।
16वीं किस्त का लाभ नहीं लेने के पीछे ई-केवाईसी, भू-सत्यापन न करवाना, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक न करवाना, आवेदन फॉर्म में गलती, बैंक खाते की जानकारी का गलत होना कारण हो सकते हैं। 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की गई थी। अब वंछित किसानों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें अब भी किस्त का लाभ मिल सकता है।
आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप ऊपर दिए गए कामों को जल्द पूरा करवा लेते हैं, तो आपका नाम राज्य सरकार क्लियर कर सकती है। इसके बाद आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।
PC: mahanmk