Government Scheme: पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आप कब तक कर सकते हैं आवदेन? जान लें
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से लोगों के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम सूर्य घर योजना भी है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। केन्द्र सरकार की इस योजना के माध्यम से लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
इस काम के लिए केन्द्र सरकार की ओर से लोगों को सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही सोलर पैनल लगाने वाले घरों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। केन्द्र सरकार की इस योजना के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए अभी तक देश के बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर चुके हैं। लोगों के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि इस योजना के लिए लोग कब तक आवेदन कर सकते हैं।
आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से आवेदन की कोई आखिरी तारीख निर्धारित नहीं की गई है। केन्द्र सरकार ने अभी तक केवल ये ही बताया है कि एक करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
PC: amarujala