इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बाद कई राज्यों में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाता है। अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी अपने कर्मचारियों को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। ओल्ड पेंशन स्कीम को केन्द्र में भी लागू किए जाने की मांग अब उठने लगी है। आज हम आपको ओपीएस के बारे में जानकारी देेने जा रहे हैं।

ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस में कर्मचारियों को उसकी नौकरी के आखिरी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाता था। इसके तहत अगर आपकी एक लाख बैसिक सैलरी थी, तो रिटायरमेंट के वक्त आपको 50000 रुपए की पेंशन के दी जाएगी। इसके तहत आपकी पेंशन में से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं होगी। वहीं महंगाई के साथ हर 6 महीने 1 साल में महंगाई भत्ता भी जुड़ता जाएगा।

इस पेंशन योजना को साल 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बंद कर दिया था। इसके बाद सबसे पहले राजस्थान में गत अशोक गहलोत सरकार ने इस योजना को शुरू किया था।

PC: zeebiz

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।


Related News