इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब त्रिपुरा सरकार की ओर से इस संबंध में बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने अब ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और पशु पालन में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए कृषि किसानों के लिए पशुधन आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए दो अभिनव योजनाएं प्रारम्भ की है।

राज्य के पशु संसाधन विकास मंत्री सुधांग्शु दास ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री प्राणि पालक सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक को सालाना 6000 रुपए का समर्थन दिया जाएगा।

इसके तहत दो लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले पशुपालन में लगे लोग और कम से कम एक डेयरी गाय, 10 बकरियां या सुअर की उन्नत नस्ल रखने वाला व्यक्ति भी सरकार की इस सहायता का हकदार हैं। वहीं राज्य सरकार की बछड़ा वृद्धि दूध (सीजीएम) योजना में उन्नत नस्ल के बछड़ों के लिए सब्सिडी वाला चारा प्रदान किया जाता है।

PC: farmersportal

Related News