इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को बजट पेश कर प्रदेश की जनता को कई प्रकार की सौगातें दी है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में प्रदेश की बालिकाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अब ऐलान किया बालिका के जन्म लेने पर सरकार एक लाख रुपए का सेविंग बान्ड देगी।

खबरों के अनुसार, सरकार की योजना का लाभ गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर ही मिलेगा। राजस्थान सरकार ने इस योजना का नाम लाडो प्रोत्साहन योजना रखा गया है। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे के लिए दो किश्तों में 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।

राजस्थान की भजनलाल सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना को लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे भाजपा को आगामी चुनाव में फायदा मिल सकता है।

PC: jagran

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News