Government Scheme: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अब आरबीआई ने राज्यों को दे दी ये चेतावनी
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू कर दिया गया है। इस योजना को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर राज्य सरकारों को चेतावनी दी गई है। आरबीआई ने अब राज्य सकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल करने के बारे में न सोचें। इस योजना के लागू होने से खर्च कई गुना बढक़र बर्दाश्त के बाहर हो जाएगा।
आरबीआई की ओर से अपनी रिपोर्ट में न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम के वादों पर चिंता प्रकट की है। इस रिपोर्ट के माध्यम से आरबीआई ने राज्य सरकारों को नसीहत दी कि जनता को लुभाने वाले वादों के कारण उनकी वित्तीय सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
आरबीआई का मानना है कि पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) सरकारी खजाने के लिए बहुत नुकसानदेह साबित होगी। गौरतलब है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में ओपीएस को लागू किया जा चुका है। कर्नाटक में भी ओपीएस को लागू करने की चर्चा हो रही है।
PC: moneycontrol