इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। किसानों के लिए पीएम किसान योजना को लेकर अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि अब प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना में आठ हजार रुपए सालाना मिलेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए इस बात की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने दौरान कहा कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।

इस पर अमल करते हुए प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया है। इससे राज्य सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। चरणबद्ध रूप से इसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जाएगा।

गौरतलब है किसानों को अभी तक योजना के तहत हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जा रही है। अब किसानों को सालाना आठ हजार रुपए मिलेंगे।

PC: Zee news

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News