इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी एक है। इसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन बार 2-2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से 15 किस्ते जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है।

आज हम आपको जानकारी देेने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का लाभ केन्द्र सरकार की ओर किसानों को कब दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो केन्द्र सरकार की ओर से 16वीं किस्त फरवरी या मार्च माह में जारी कर सकता है।

हालांकि, अब तक 16वीं किस्त जारी करने को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। किसानों को इस किस्त का इंतजार है। इस किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।

PC: freepik

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News