Government Scheme: सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, बढ़ा दी इस योजना की ब्याज दर
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी प्रकार की एक योजना सुकन्या समृद्धि योजना भी है। इस योजना को लेकर अब बड़ी खबर आई है।
खबर ये है कि केंद्र सरकार ने इस योजना को लेकर महिलाओं को न्यू ईयर को तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने नए साल से पहले स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर बढ़ा दी है। इस योजना के लिए इस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। अब योजना की ब्याजदर को बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया गया है।
यानी नए साल से पहले सरकार की ओर से महिलाओं को बड़ा तोहफा मिला है। केन्द्र सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दरों में दूसरी बार इजाफा किया गया है। इससे पहले सुकन्या समृद्धि योजना में 8 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं पहली तिमाही के दौरान ब्याज दर 7.6 प्रतिशत दी जाती थी।
PC: newindianexpress
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।