इंटरनेट डेस्क। किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है। योजना की 16वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आज आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त केन्द्र सरकार की ओर से कब जारी की जा सकती है।

खबरों के अनुसार, केन्द्र सरकार की ओर से फरवरी या मार्च महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को जारी हो सकती है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाता है।

किसानों को दो-दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। केन्द्र सरकार की ओर से ये किस्त जारी करने से पहले लाभार्थी को ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन जरूर ही करना लेना चाहिए। ये काम करवाना बहुत ही जरूरी है।

PC: amarujala

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News