गूगल कैमरे ने कैद की कपल की न्यूड तस्वीरें, मच गया बवाल
गूगल ने हमारे लिए कई ऐसे फीचर्स पेश किए हैं जिसने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। उनमे से ऐसा ही एक फीचर है गूगल स्ट्रीट व्यू जिस से सड़कों की तस्वीर दिखाई देती है। आप यदि कहीं सफर कर रहे हों और आपको ये देखना हो कि सड़क कैसी दिखाई देती है तो आप स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको गूगल मैप्स पर मिल जाएगा।
लेकिन ये फीचर एक कपल के लिए परेशानी बन गया है क्योकिं उसकी न्यूड तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
किम जोंग ट्रैफिक ऑफिसर के लिए खूबसूरत और कुंवारी लड़कियों को ही क्यों चुनते हैं, जानिए
ताइवान में एक कपल गाड़ी के बोनट पर मेकआउट कर रहा था और गूगल के कैमरा ने ये फोटोज कैप्चर कर ली और उसके कुछ समय में ही ये फोटोज वायरल हो गई क्योकिं ये फोटोज पब्लिक होती है। किसी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
बड़ी दमदार है अमित शाह की शख्सियत, उनसे जुड़ी 7 खास बातें जानकर रह जाएंगे हैरान
अब इस तस्वीर पर भयानक बहस छिड़ी हुई है। पहली बात ये कि गूगल किसी की प्राइवेसी की चिंता किए बिना ऐसी फोटोज कैप्चर कर रहा है और दूसरा इस वजह से क्योकि पब्लिक ओब्सेनिटी यानी सार्वजनिक अश्लीलता से ये कपल नैतिकता को ठेस पहुंचा रहा है।