Gold Price Today: सोने की कीमत में आई तेज गिरावट, सर्राफा बाजार में इतने गिरे भाव
सोना एक बार फिर सस्ता होने लगा है, MCX पर बीते चार ट्रेडिंग सेशन से सोना वायदा में गिरावट देखने को मिल रही है.चांदी में भी गिरावट का रुख है, वायदा बाजार के अलावा सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी सस्ते हुए हैं.
सोमवार को MCX पर सोने के जून वायदा में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. इंट्रा डे में सोना 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा और 47250 तक टूटा भी. हालांकि अंत में ये बिल्कुल फ्लैट होकर बंद हुआ. आज भी MCX पर सोने का जून वायदा गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है. MCX पर सोना इस वक्त 47420 के इर्द गिर्द ही घूम रहा है. इस पूरे महीने की बात करें तो सोना अबतक 2800 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का मई वायदा भी सोमवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ फ्लैट बंद हुआ. MCX पर चांदी का मई वायदा की आज सुस्त शुरुआत हुई है. चांदी 68600 के आस-पास ट्रेड कर रहा है.