Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, कीमत 50 हजार से नीचे
आज लगातार तीसरे दिन सोना गिरावट के साथ खुला है। मंगलवार को सोना 50,526 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज सुबह 000 रुपये की गिरावट के साथ 50,270 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today)के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। वहीं अपनी ओपनिंग प्राइस के ऊपर सोना नहीं जा सका।
पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। वहीं पिछले हफ्ते गुरुवार को सोना 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यानी तब से लेकर अब तक सोने में 5,914 रुपये की गिरावट आ चुकी है। चांदी भी 7 अगस्त के अपने ऑल टाइम हाई से करीब 16 हजार रुपये तक टूट चुकी है।
सोने में गिरावट की एक बड़ी वजह है पिछले 2 महीनों में रुपये में आई मजबूती। अभी रुपये 73-74 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो चुका है, जो कुछ महीने पहले 76-77 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया था। अगर फिर से डॉलर मजबूत होता है तो सोने में लॉन्ग टर्म में फिर से मजबूती देखने को मिलेगी और डॉलर का फिर से मजबूत होना लगभग तय ही है। यानी सोना अगले साल तक 60-70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।