Gold price today: फटाफट खरीद लें सोना,रिकॉर्ड स्तर से 11,000 रुपये सस्ता , जानिए आगे क्या रहेगी चाल?
अगर आप सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो तुरंत खरीदारी कर लें क्योंकि इस समय सोना अपने रिकार्ड स्तर से 11,000 रुपये सस्ते रेट पर मिल रहा है, यूएस फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के फैसले से सोने की कीमतों में जो उछाल दिखा था वो टिक नहीं पाया और एकबार फिर से सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने लगी है।
सोना-चांदी में गिरावट आने से रिटेल मांग में तेजी संभव है, अब ज्वेलरी के साथ निवेश डिमांड भी बढ़ेगी, आगे चलकर शादियों के सीजन आ रहे हैं जिससे इसमें ज्वेलरी डिमांड बढ़ेगी, हालांकि निचले स्तरों से खरीदारी लौटने का अनुमान है।
इस समय सोने के साथ चांदी पर भी दबाव बरकरार है. इस समय ऑल टाइम हाई से भाव करीब 10,500 रुपये नीचे है, 7 Aug 2020 को इसने 77,949 का रिकॉर्ड हाई बनाया था. वहीं कॉमेक्स पर 1 महीने में 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट नजर आई है, लेकिन अच्छी इंडस्ट्रियल डिमांड से चांदी को सपोर्ट मिला है,जबकि MCX पर चांदी में 1 साल में 88 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।