Utility news : सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानिए नई कीमत
सोने और चांदी के भाव भारतीय सर्राफा बाजार में जारी हुए हैं। सोने की कीमतों में तेजी आई है, चांदी सस्ती हो गई है। 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 52,481 रुपये में बिक रहा है. जिसके अलावा 999 शुद्धता वाला एक किलो चांदी आज 58,490 रुपये में बिक रहा है.
बता दे की, 995 शुद्धता वाला सोना आज 52,271 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना 48,073 रुपये पर बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 39,361 रुपये हो गई है. जिसके अलावा 585 शुद्धता वाला सोना आज 30,701 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन बदलाव होता रहता है। 999 और 995 शुद्धता वाला सोना आज 21 रुपये महंगा हो गया है, 916 शुद्धता वाला सोना आज 20 रुपये महंगा हो गया है। 750 शुद्धता वाला सोना आज 16 रुपये महंगा बिक रहा है. 585 शुद्धता वाला सोना आज 12 रुपये महंगा हो गया है.