आज कल सर्दी हो या गर्मी सनग्लास लगाना हर कोई पसंद करता है। ताकि उनका लुक स्टाइलिश और आकर्षक लगे। इसके साथ ही सनग्लासेज आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारते है। एक कारन ये भी है की धुप में सनग्लास सूरज की तेज किरणों से आपकी आंखों का बचाव भी करते है। लेकिन ज्यादातर लड़कियां - महिलाये सनग्लासेस को खरीदते समय काफी कंफ्यूज हो जाती है, उन्हें समझ नहीं आता कि उनके चेहरे पर कौन सा गॉगल अच्छा लगेगा। ऐसे में आज हम आपकी इसी परेशानी को कम कर रहे है। आज हम यहां कुछ गॉगल्स के टाइप्स आपके साथ शेयर कर रहें है जो आपकी गॉगल्स खरीदते समय मदद करेंगे।

ब्लू लेंसेस वाले ड्रेसबेरी राउंड शेप सनग्लासेज -
अगर आप खुद को फैशनेबल लुक देना चाहती है तो आप ब्लू लेंसेस गॉगल्स का चुनाव कर सकती है। लेकिन इसमें ड्रेसबेरी राउंड शेप सनग्लासेज होना चाहिए। इससे आप का लुक बेहद ही फैशनेबल लगेगा।

हार्ट शेप सनग्लासेस -
आज कल गर्ल्स फंकी लुक बहुत पसंद कर रही है। फंकी रेट्रो लुक पाने के लिए आप हार्ट शेप सनग्लासेस को चुज कर सकती है। यह सनग्लासेज आप को सूरज की किरणों से बचाने के साथ आपको शानदार फंकी लुक देगा।

बटरफ्लाई सनग्लासेज -
लड़कियां बेहद ग्लैमरस लुक पाने के लिए इस तरह के गॉगल्स का चुनाव करती है। इस तरह के गॉगल्स आप दोस्तों के साथ पार्टी में वियर कर सकती है। बटरफ्लाई सनग्लासेज काफी पसंद किया जा रहा है। कॉलेज गर्ल्स के लिए ये गॉगल्स बहुत अच्छा विकल्प है।

कैट आई सनग्लासेज - अगर आप अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर और स्टाइलिश बनाना चाहते है तो आप कैट आई सनग्लासेज का चुनाव कर सकते है।
इससे आपका लुक बहुत डिफरेंट लगेगा।

Related News