वैसे तो वेडिंग आउटफिट्स को अलग और स्टाइलिश लुक देने के लिए कई सारे ऑप्शन्स अवेलेबल हैं लेकिन छोटी-छोटी चीज़ों की तरफ ध्यान देकर आप ओवर ऑल लुक को बना सकती हैं परफेक्ट। लटकन्स का फैशन कोई नया फैशन नहीं है लेकिन अलग-अलग वैराइटी के लटकन्स का इस्तेमाल करके आप अपने सिंपल सी ड्रेस को उसे लुक दे सकती हैं।

पहले जहां सिर्फ गोटा-पट्टी और पॉम-पॉम लटकन्स इस्तेमाल किए जाते थे वहीं अब इनमें कई सारी वैराइटी देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस बार कोई डिफरेंट लटकन्स की तलाश में है तो एक बार यहां जरूर देखे। यह मिलेगा आपको बहुत ही डिफरेंट डिफरेंट लटकन का कलेक्शन।

आज हम बात कर रहे है ब्लाउज़ की, आप ब्लाउज़ में इस तरह के मैचिंग फैब्रिक वाले लटकन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो बहुत ही यूनिक लुक देता है।

आप अपने ब्लाउज़ में पॉम-पॉम लटकन लाइटवेटेड होते हैं इसलिए इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कलरफुल पॉम-पॉम आपके लहंगे को देते हैं खूबसूरत लुक।

Related News