ऑयली स्किन वाली लड़कियां गर्मी के मौसम में अपनाए ये खास टिप्स, चेहरे पर हर समय रहेगा निखार
लाइफस्टाइ डेस्क: मौसम के बदलाव के साथ साथ त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या आने लगती है जिसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है खासतौर पर गर्मी के मौसम में इस तरह की समस्या ज्याद होती है गर्मी के दिनों मेें कई लड़किया मैकअप से भी दूर रहती है इसका कारण है उनकी ऑयली त्वचा जिसकी वजह से चेहरे पर मैकअप भी ज्याद देर तक टिका नही रहता है ऑयली स्किन वाली लड़कियों का इस मौसम में और भी कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि मुंहासे, पिंपल्स और दाग.धब्बे की समस्या इस मौसम में जल्दी आने लगती है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप त्वचा से अतिरिक्त तेल को आसानी से कम कर सकते है आइए जानते है
अगर आप ऑयली फ्री रहना चाहते है तो ध्या रहे रोजाना सोने से पहले और सुबह उठने के बाद हल्के गुनगुने पानी या ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करें जिससे चेहरे पर मौजूद ऑयल निकल जाएगा साथ ही ये पोर्स को बंद कर देता है, ठंडा पानी त्वचा को टोन करता है और फ्रेश लुक देने में भी आपकी मदद करता है
इस मौसम में आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें साथ ही प्यास लगने का इंतजार न करें भरपूर पानी पीना बेहद जरूरी है जिससे त्वचा भी हाइड्रेटेड रहती है और तैलीय त्वचा का हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है ऐसे में आप रोजाना कम से कम 2.3 लीटर पानी जरूर पिएं जो त्वचा के टॉक्सिंस को भी फ्लश कर देता है और निखार लाती है इस मौसम में आप अपनी त्वचा को धूप से भी बचा कर रखें क्योंकि यूवी रेज त्वचा को प्रभावित करने में समय नहीं लगता है ऐसे में आप जरूरत हो तभी धूप में बाहर निकले